बड़ी खबर-भारी बारिश के चलते रामनगर,लालकुआं,काशीपुर सहित इन शहरों से चलने वाली इन ट्रेनों का निरस्तीकरण/शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

ख़बर शेयर करें -

बरेली-सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचलन इज्जतनगर मंडल की पहली प्राथमिकता है। विगत तीन-चार दिनों से इज्जतनगर मंडल के सेवित पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में हो रही मूुसलाधार बरसात पर रेलवे प्रशासन पूर्णरुपेण सतर्क होकर मंडल पर ट्रेन संचलन पर रेलवे प्रशासन की पहली दृष्टि बनी हुई है।

बरसात के इस मौसम में महत्वपूर्ण पुलो पर नदियों का जलस्तर मापने के लिए इज्जतनरगर मंडल के गंगा, जमुना एवं देवहा,बदायूँ-कासगंज रेल खंड के मध्य गंगा नदी पर बने कछला पुल संख्या 409, लालकुआं-काशीपुर रेल खंड के मध्य कोशी नदी पर बने पुल संख्या 104, पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड के मध्य बने देवहा नदी पर बने पुल संख्या 270, कासगंज-मथुरा रेल खंड के मध्य यमुना नदी पर बने पुल संख्या 554 पर आधुनिक वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से रेल पुलों पर वाटर लेवल की लगातार 24ग7 निगरानी की जा रही है। जल स्तर के बढ़ने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई की जा रही है।

पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड पर खटीमा-बनबसा स्टेशनों के मध्य लगातार हो रही मानक  से अधिक वारिश के कारण किमी संख्या 38/16-39/5 पर रेल पथ पर वर्षा का पानी भर जाने के कारण तथा लालकुआं यार्ड में बरसात का पानी भर जाने के कारण गाड़ियों का 8 जुलाई, 2024 को निरस्तीकरण/शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन निम्नवत हैंः-

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

निरस्तीकरण

एक्सप्रेस

1. 05062 टनकपुर-मथुरा छावनी सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
2. 05061 मथुरा छावनी-टनकपुर सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
3. 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
4. 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया।
5. 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को  निरस्त  कर दिया गया।
6. 05097 टनकपुर-दौरई एक्सप्रेस को  निरस्त  कर दिया गया।
7. 15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।

सवारी गाड़ी

1. 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
2. 05336 कासगंज-काशीपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
3. 05383/05384 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
4. 05331/05332लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
5. 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
6. 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
7. 05391 पीलीभीत-टनकपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
8. 05392 टनकपुर-पीलीभीत गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
9. 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर सवारी गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की हुई बैठक,नये सदस्यों को दिलाई सदस्यता

शॉर्ट-टर्मिनेशन
एक्सप्रेस

1. 05019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को पीलीभीत में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
2. 13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
3. 12040 नई दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
4. 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
5. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
6. 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
7. 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को पंतनगर में शार्ट-टर्मिनेट किया गया।

सवारी
1. 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू को मझोला पकड़िया में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
2. 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू को मझोला पकड़िया में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया।
3. 05369 कासगंज-लालकुआं को किच्छा में शार्ट-टर्मिनेट किया गया।
4. 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू को पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
5. 05363 मुरादाबाद-लालकुआं सवारी गाड़ी को बाजपुर में शार्ट-टर्मिनेट किया गया।
6. 05335 काशीपुर-कासगंज गाड़ी को गूलरभोज में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
7. 05401 बरेली सिटी-लालकुआं गाड़ी को बहेड़ी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दुष्कर्म के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क

नोटः-इज्जतनगर, पंतनगर, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत में उपरोक्त शॉर्ट टर्मिनेट हुई गाड़ियों के यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा सड़क परिवहन द्वारा उनके गंतव्य को भेजा गया।

शार्ट-ओरिजिनेशन

1. 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को पंतनगर से शार्ट ओरिजिनेट किया गया।
2. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।
3. 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।
4. 05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू को पंतनगर से शार्ट ओरिजिनेट किया गया।
5. 15062 लालकुआं-कासगंज गाड़ी को  किच्छा से शार्ट-ओरिजिनेट किया गया।
6. 05402 लाल कुआं बरेली सिटी गाड़ी को बहेड़ी में शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।

पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खण्ड पर रेल पथ पर ब्रीच हो जाने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। आवश्यक सामग्री साइट पर भेजी गई है। रेल पथ को शीघ्रातिशीघ्र ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।