बड़ी खबर-(हल्द्वानी) सीएम धामी कल (सोमवार) को जनपद भ्रमण पर

ख़बर शेयर करें -
CM Dhami on district tour tomorrow (Monday),read the complete program

हल्द्वानी-प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 07 अक्टूबर (सोमवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं में बाढ़ के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू, प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल

अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि  मा० मुख्यमंत्री 07 अक्टूबर (सोमवार) को जी०टी०सी० हैलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 11:20 बजे एम०आई०ई०टी0 हैलीपैड, लामाचौड़, हल्द्वानी पहुंचेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11:35 बजे आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनन्दन समारोह-2024 में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12:50 बजे एम०आई०ई०टी0 हैलीपैड, लामाचौड़, हल्द्वानी से प्रस्थान कर दोपहर 01:00 बजे मिनी स्टेडियम हैलीपैड,बेतालघाट,नैनीताल पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Char Dham Yatra-चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

दोपहर 01:15 बजे शहीद खेमचन् डोरबी रा०स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेतालघाट वार्षिकोत्सव कार्यकम में प्रतिभाग करेंगे।

Ad_RCHMCT