बड़ी खबर-(हल्द्वानी) परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान,210 वाहनों के चालान………………..

ख़बर शेयर करें -

07जून 2024 को परिवहन विभाग द्वारा हल्द्वानी हैराखान  khansui  patlot सहित नैनीताल कैंची भवाली  धनाचुली ओखलकांडा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई: उत्तराखण्ड की बेटी अनीशा ने नागालैण्ड में आयोजित राष्ट्रीय रेड रन मैराथन 3.0 में प्राप्त किया प्रथम स्थान

अभियान के दौरान 210 वाहनों के विभिन्न अभियोग में चालान किए गए।
13 ओवरलोड यात्री वाहनों के चालान किए गए ।125 टैक्सी मैक्सी वाहनों में अनाधिकृत करियर लगे पाए जाने पर   पर चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  CSR पहल से श्रद्धालुओं को राहत, सीएम ने फ्लैग ऑफ कर भेजे मोबाइल टॉयलेट्स 

3 बिना परमिट,8 बिना  फिटनेस,02 बिना आरसी,13 बिना टैक्स,10disobey,
04 बिना प्रदूषण,27 बिना हेलमेट, 09नो पार्किंग,सहित 25 अन्य अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, फिर बदलेगा मौसम, कुमाऊं मंडल समेत इन जिलों में बारिश के आसार

अभियान में 02 इंटरसेप्टर सहित प्रवर्तन दल हल्द्वानी तथा टास्क फोर्स हल्द्वानी के साथ बाइक स्क्वायड द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

Ad_RCHMCT