बड़ी खबर-(हल्द्वानी) परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान,210 वाहनों के चालान………………..

ख़बर शेयर करें -

07जून 2024 को परिवहन विभाग द्वारा हल्द्वानी हैराखान  khansui  patlot सहित नैनीताल कैंची भवाली  धनाचुली ओखलकांडा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

अभियान के दौरान 210 वाहनों के विभिन्न अभियोग में चालान किए गए।
13 ओवरलोड यात्री वाहनों के चालान किए गए ।125 टैक्सी मैक्सी वाहनों में अनाधिकृत करियर लगे पाए जाने पर   पर चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर  ठगी करने वाले लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 बिना परमिट,8 बिना  फिटनेस,02 बिना आरसी,13 बिना टैक्स,10disobey,
04 बिना प्रदूषण,27 बिना हेलमेट, 09नो पार्किंग,सहित 25 अन्य अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगरः तीन दिन से लापता युवक का पुलिया में फंसा मिला शव

अभियान में 02 इंटरसेप्टर सहित प्रवर्तन दल हल्द्वानी तथा टास्क फोर्स हल्द्वानी के साथ बाइक स्क्वायड द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali