बड़ी खबर-कल 15 जून को लगेगा कैंची धाम मेला,आज शाम से लागू होगा यह यातायात प्लान,यातायात प्लान पढ़ कर ही यात्रा शुरू करें।।

ख़बर शेयर करें -

बड़ी खबर-कल 15 जून को लगेगा कैंची धाम मेला, आज शाम से लागू होगा यह यातायात प्लान,यातायात प्लान पढ़ कर ही यात्रा शुरू करें।।

ट्रैफिक प्लान कैंची मेला 2022 दिनांक 14 एवं 15 जून 2022को कैंची धाम मेला के अवसर पर लागू यातायात प्लान

रूट डायवर्जन-

1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन , यात्री वाहन , प्राइवेट वाहन दिनांक 14/06/2022 की सायं 05 बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी – पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब को डायवर्ट किये जायेंगे ।

2- नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन/यात्री वाहन/ प्राइवेट वाहन दिनांक 14/06/22 की सायं 05 बजे से भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान .क्वारब , को डायवर्ट किये जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

3-इसी प्रकार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन , यात्री वाहन , प्राईवेट वाहन दिनांक 14/06/22 की सायं 05 बजे से क्वारब पुल से मोना –ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर डायवर्ट किया जायेंगे ।

4-रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन दिनांक 14/06/22 की सायं 05 बजे से खैरना पुल से क्वारब होते हुए मोना- ल्वेशाल-पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल को डायवर्ट किया जायेंगे।

कैंची मेले में आने वाले श्रृद्धालुओ हेतु यातायात व्यवस्था-

1-भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन जंग्लात बैरियर से आगे नहीं जायेंगे । इस बैरियर पर (टैक्सी व बस ) शटल सेवा भी रोककर वापस भेजी जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

2- हल्द्वानी , नैनीताल की ओर से निजी वाहनो से आने वाले श्रृद्धालुओ को पहले चरण में सिद्धि रेस्टोरेंट तक भेजा जायेगा जहाँ से हरतपा रोड व भवाली की ओर एकतरफा पार्किंग की जायेगी । द्वितीय चरण में इस स्थान में दबाव बढ़ने पर समस्त निजी वाहनो को भवाली में पार्क कर शटल सेवा से भेजा जायेगा ।

3-भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाले शटल सेवा जंग्लात खण्डहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को आयेंगे । इसी प्रकार खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थी शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे तथा यात्रीयो को उतारकर वापस चले जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

4- खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी / यात्री वाहन, खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे तथा शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे और शटल सेवा से ही वापस जायेंगे ।


5- सेना के वाहनो के आवागमन को उक्त तिथि में परिवहन स्थगित किये जाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali