बड़ी खबर-नगर निकाय चुनाव, जारी हुआ हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल सहित इन शहरों के वार्डों हेतु अनन्तिम वार्डवार आरक्षण, देखें सूची

ख़बर शेयर करें -

अनन्तिम अधिसूचना

अपर निदेशक, शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या 4575 / श०वि०नि०-04 (निर्वा०)/ 22 दिनांक 13 दिसम्बर 2024 द्वारा नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वार्डों के आरक्षण आदि के निर्धारण हेतु निर्धारित की गई समय-सारणी के क्रम में वार्डों के आरक्षण का निर्धारण किये जाने हेतु लागू अधिसूचना संख्याः 260831 / IV (3) / 2024-11 (01 निर्वाचन ) / 2024 दिनांक 12 दिसम्बर 2024 में दी गई व्यवस्था के आधार पर जनपद नैनीताल के समस्त नगर निगम / नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के वार्डों हेतु अनन्तिम वार्डवार आरक्षण का निर्धारण निम्नवत् किया जाता है। सर्वसाधारण से इस सम्बन्ध में आपत्तियों एवं सुझाव आंमत्रित किये जाते हैं। केवल उन्ही आपत्तियों / सुझाव पर विचार किया जाएगा, जो दिनांक 22.12.2024 के अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त होंगी। नियत तिथि एवं निर्धारित समय पश्चात प्राप्त आपत्तियों / सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा। जिस किसी को भी कोई आपत्ति हो, वे अपनी लिखित आपत्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर सम्बन्धित निकायों में प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 9वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, मामला गर्माया
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali