अनन्तिम अधिसूचना
अपर निदेशक, शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या 4575 / श०वि०नि०-04 (निर्वा०)/ 22 दिनांक 13 दिसम्बर 2024 द्वारा नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वार्डों के आरक्षण आदि के निर्धारण हेतु निर्धारित की गई समय-सारणी के क्रम में वार्डों के आरक्षण का निर्धारण किये जाने हेतु लागू अधिसूचना संख्याः 260831 / IV (3) / 2024-11 (01 निर्वाचन ) / 2024 दिनांक 12 दिसम्बर 2024 में दी गई व्यवस्था के आधार पर जनपद नैनीताल के समस्त नगर निगम / नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के वार्डों हेतु अनन्तिम वार्डवार आरक्षण का निर्धारण निम्नवत् किया जाता है। सर्वसाधारण से इस सम्बन्ध में आपत्तियों एवं सुझाव आंमत्रित किये जाते हैं। केवल उन्ही आपत्तियों / सुझाव पर विचार किया जाएगा, जो दिनांक 22.12.2024 के अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त होंगी। नियत तिथि एवं निर्धारित समय पश्चात प्राप्त आपत्तियों / सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा। जिस किसी को भी कोई आपत्ति हो, वे अपनी लिखित आपत्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर सम्बन्धित निकायों में प्रस्तुत कर सकते हैं।