बड़ी खबर-अब उधमसिंहनगर जिले मे भी होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in Udham Singh Nagar

आदेश

उत्तराखण्ड शासन, देहरादून सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 1968/XXXI (15)G/24-74(सा०)/2016 दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के अनुसार शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्डर्स (संशोधित) 1881 संस्करण पैरा-247 में दिये गये अधिकार के तहत वर्ष 2025 में एतद्वारा 01 स्थानीय अवकाश निम्नानुसार घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर—जनपद में सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरू, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र

ऐसे विद्यालयों संस्थानों में यह अवकाश लागू नहीं होगा, जहाँ पर दिनोंक 15.03.2025 को सी०बी०एस०ई०, किसी भी विभाग/आयोग की प्रतियोगी परीक्षायें व अन्य परीक्षायें आयोजित की जा रही है। ऐसे विद्यायालों / संस्थानों में परीक्षार्थियों के आवागमन के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस /प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

Ad_RCHMCT