बड़ी खबर-अब उधमसिंहनगर जिले मे भी होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in Udham Singh Nagar

आदेश

उत्तराखण्ड शासन, देहरादून सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 1968/XXXI (15)G/24-74(सा०)/2016 दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के अनुसार शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्डर्स (संशोधित) 1881 संस्करण पैरा-247 में दिये गये अधिकार के तहत वर्ष 2025 में एतद्वारा 01 स्थानीय अवकाश निम्नानुसार घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे

ऐसे विद्यालयों संस्थानों में यह अवकाश लागू नहीं होगा, जहाँ पर दिनोंक 15.03.2025 को सी०बी०एस०ई०, किसी भी विभाग/आयोग की प्रतियोगी परीक्षायें व अन्य परीक्षायें आयोजित की जा रही है। ऐसे विद्यायालों / संस्थानों में परीक्षार्थियों के आवागमन के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस /प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) होली पर्व की आड़ में सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 28 अराजक तत्वों को लिया हिरासत में, कुल 42 लोगो पर कार्यवाही