बरेली, 07 फरवरी, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा कटघर-काशीपुर रेलखण्ड के मध्य मशीन द्वारा ट्रैक पर कार्य करने हेतु 9 फरवरी, 2025 से 25 फरवरी, 2025 तक प्रतिदिन 11.35 बजे से 15.35 बजे तक 4 घंटे का यातायात ब्लाॅक दिया जायेगा। अतः अधोलिखित गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगाः-
– 65307 मुरादाबाद-काशीपुर गाड़ी को 9 फरवरी, 2025 से 25 फरवरी, 2025 तक मुरादाबाद से 110
मिनट रि-शिड्यूल कर संचलन किया जायेगा।
– 65306 रामनगर-मुरादाबाद गाड़ी को 9 फरवरी, 2025 से 25 फरवरी, 2025 तक रामनगर से 35 मिनट
रि-शिड्यूल कर संचलन किया जायेगा।


