रामनगर पुलिस ने अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने वाली मशीन के साथ किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार
रामनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के पूर्व मे दिए गए आदेश के अनुपालन मे अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी चौकी मालधन चौड़ द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तुमडिया डाम से अभि0 महमूद पुत्र अब्दुल वारिग निवासी फरीदपुर हजी थाना डिलारी जिला
मुरादाबाद उम्र- 35 वर्ष को 01 अदद बन्दूक 12 बोर एक नाली ,20 मीटर लगभग केबिल , 01 गैंग वाक्स जिसमे एक पाइप पिन साकेट मय स्विच, एक 12 बोर की एक नाल अधबनी 5 फंटी लकड़ी की एक ग्रेंडर, 02 हथोडी छोटी बडी, 02 संडासी, एक छोटी बडी एक प्लास, 02 रेती चोडी व 01 रेती गोल व 01 पेचकस, 15 ब्लेड आरी के मय डिब्बे के 5 ताने पीतल के, 02 हैक्सा मय ब्लेड, 01 क्लैम टूल 02 लकडी के गुटके, 01 पंखा आग सुलगाने वाले, 01 पांच किलो का लोहे का बाट, 01 ड्रिल मय़ फ्रेम के लगभग 1KG
कोयला सफेट कट्टे मे व 01 टाट का बोरा, 02 अदद 315 बोर अवैध तमंचे , 03 अदद जिंदा कारूतस 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर कब्जे, 05 अदद अदबनी नाल 315 बोर, 02 अदद 12 बोर नाल, तमंचे के 06 बाडी साईड, 06 अदद हेड 05 अदद कमानी , 05 अदद इजेक्टर, 07 अदद हेमर, 07 अदद ट्रिगर, 05 अदद कैच ट्रिंगर, 06 अदद लोहे के गुटके,
02 अदद आयरन राड, 05 अदद हेच पत्ती, 04 अदद लोहे की पत्ती, 01 अदद ट्रिगर गार्ड तथा 12 अदद स्प्रिंग, 30 अदद पेंच, 01 अदद LN की 01 अदद ड्रिल मशीन चाबी, 30 अदद कीले, 02 अदद शुंभी, 02 अदद छैनी, ग्राइंडर 05 अदद कट व्हील , 08 अदद रेगमाल ब्लेड, 03 अदद पथरी ब्लेड, तथा 01 थैली मे करीब 50GM सुहागा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 34/2025 धारा 3/5/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
बरामद माल
1. एक अदद 12 बोर अवैध बन्दूक
2. दो अदद 315 बोर अवैध देशी तमंचे
3. 12 बोर के 3 अदद जिन्दा कारतूस
4. 12 बोर के 02 खोखे कारतूस
5. 315 बोर के खोखे कारतूस
6. असलाह बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण
पुलिस टीम
व0उ0नि0 मौ0 यूनुस
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
उ0नि0 सुनील धानिक
कानि. 1004 cp अशोक काम्बोज
कानि. 132cp विजेन्द्र सिंह
कानि. 736cp विनीत चौहान


