रामनगर-प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन मे व उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल ,वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में बुधवार को वन सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान तेलीपुरा में बिना अभिवहन पास के एक पिकअप को मिक्स प्रजाति का प्रकाष्ठ ले जाते पकड़ा वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रामनगर कार्यशाला वर्कशॉप परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।
टीम में – सुरजीत सिंह वन दरोगा, अजय कुमार वन आरक्षी, विनोद कर्मियाल वन आरक्षी, किरण देवी, नीलम राणा वन आरक्षी मुराद चालक, श्याम सुंदर सिंह चालक