रामनगर-बड़े हर्ष की बात हैं कि राष्ट्रीय स्तर की अंडर 14 बालक व बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि रांची में चल रही हैं उसमें उत्तराखंड टीम में जनपद नैनीताल के रा इ का ढेला की छात्रा भूमिका जलाल ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया।
भूमिका जलाल राजकीय इंटर कालेज ढेला में कक्षा 8 की छात्रा है।भूमिका जलाल और उसकी कर्मठ व्यायाम शिक्षिका श्रीमती सविता रावत को जनपद नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल,खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद,ढेला के प्रधानाचार्य श्रीराम यादव,मनोज जोशी,सी पी खाती,नवेंदु मठपाल,महेंद्र आर्या,हरीश कुमार बाफिला,बालकृष्ण चंद,उषा पवार,प्रदीप शर्मा,संजीव कुमार,सुभाष गोला ने बधाई दी है।


