बड़ी खबर-SSP उधमसिंह नगर ने किये बड़ी संख्या में निरीक्षक/उपनिरीक्षक के स्थानांतरण।।

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर एसएसपी ने एक निरीक्षक सहित 14 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए है। निरीक्षक विजेंद्र शाह को प्रभारी थाना गदरपुर से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

पीआरओ अनिल उपाध्याय को दिनेश पुर थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानों पुलभट्टा की कमान सौंपी गई है। उप निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को प्रभारी थाना झनकईया से प्रभारी कुंडा बनाया गया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, इस दिन से करें प्रवेश पत्र (Admit-Card) डाउनलोड

रविंद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष झनकईया,ललित बिष्ट एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर,

राजेश पांडेय पुलिस कार्यालय से थाना अध्यक्ष गदरपुर, ललित रावल थाना खटीमा से थाना केलाखेड़ा,देवेंद्र गौरव एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष नानकमत्ता,

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर, हल्द्वानी सहित जनपद नैनीताल के सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

बी डी जोशी थाना अध्यक्ष पुलभट्टा से एसओजी रुद्रपुर,विनोद जोशी थाना दिनेशपुर से प्रभारी एडीडीएफ उधम सिंह नगर,

प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा से कार्यालय व. पु. अ.,भुवन चंद्र जोशी थाना अध्यक्ष केलाखेड़ा कार्यालय व. पु. अ.,कृष्ण चंद्र आर्य थाना अध्यक्ष नानकमत्ता से कार्यालय व. पु. अ. बनाया गया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वन सुरक्षा को मिलेगी रफ्तार, मुख्यमंत्री ने 23 बोलेरो वाहनों को दिखायी हरी झंडी