बड़ी खबर-20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को,उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS UTTARAKHAND

20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले वाला अभियुक्त ,उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

गुरुवार को वादी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई गई।

तथा वादी फरूख को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 454/2022 अंतर्गत धारा 384/506ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिस की विवेचना उप निरीक्षक अशोक कांडपाल चौकी प्रभारी बगवाड़ा कोतवाली रुद्रपुर के सुपुर्द की गई। घटना के शीघ्र अनावरण व त्वरित कार्रवाई हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर,

क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

पुलिस टीम द्वारा प्रभारी एसओजी से संपर्क कर वादी द्वारा बताए गए फोन नंबर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सुरागरसी व पतारसी की गई।

कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त अभियान में रविवार को फिरौती मांगने वाले व्यक्ति परब सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिद्धू को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी ग्राम ग्वारी गोटिया हरिहर भारूवा पोस्ट ऑफिस पचपेड़ा थाना व तहसील बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

बरामद माल का विवरण:

घटना में प्रयुक्त सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन

Ad_RCHMCT