बड़ी खबर- विजिलेंस ने रिश्वत ले रहे आबकारी निरीक्षक को रंगेहाथ दबोचा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में विजिलेंस ने भ्रष्टाचार पवर फिर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। 

जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसकी चमोली में स्थित शराब की दुकान का पार्टनर नियमित रूप से राजस्व चुका रहा था, लेकिन इंस्पेक्टर ने निकासी पास न होने का भय दिखाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसी क्रम में 30 हजार रुपये की मांग की गई थी, जो पीड़ित ने देने का निर्णय लिया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर घमासान, दावेदारों की होड़

विजिलेंस टीम ने आरोपी को उसके घर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले विजिलेंस ने पौड़ी में कानूनगो को जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस तरह की कार्रवाई के जरिए विजिलेंस भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई करने के लिए तत्पर है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali