बड़ी खबर-रामनगर में जुआ खेलते चार गिरफ्तार, 24 हजार से अधिक नकदी बरामद, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर:थाना स्थानीय पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुए की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए हिम्मतपुर ब्लॉक स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली इस भर्ती की विज्ञप्ति


पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक खुली ताश की गड्डी, एक बंद ताश की गड्डी और कुल ₹24,270 नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना स्थानीय में एफआईआर संख्या 259/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी को भगा ले गया युवक, फिर किया दुराचार, गिरफ्तार


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
• सलमान, पुत्र महबूब आलम – निवासी उदयपुरी चोपड़ा, पीरूमदारा, रामनगर
• हुकम सिंह, पुत्र डोरी लाल – निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक, पीरूमदारा, रामनगर
• तारा दत्त, पुत्र भवानीदत्त – निवासी भवानीपुर छोटी, पीरूमदारा, रामनगर
• उस्मान, पुत्र अलाउद्दीन – निवासी उदयपुरी चोपड़ा, पीरूमदारा, रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 5.6 किलो एमडीएमए के साथ महिला गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय तस्करी का शक


गिरफ्तारी करने वाली टीम:
• उ0नि0 सुनील धानिक
• का0 कविन्द्र सिंह
• कानि0 भूपेन्द्र पाल
• कानि0 दलजीत सिंह
पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर निगरानी तेज कर दी गई है।

Ad_RCHMCT