बड़ी खबर-शराब पीकर कार लहराना  पड़ा भारी……. पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार……..वाहन सीज…….

ख़बर शेयर करें -

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चैकिग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के निर्देशन व श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण मे श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक कार के चालक को वाहन को तेजी एवं लहराकर चलाते हुए पाया गया, जिसे रोककर चैक किये जाने पर चालक शराब के नशे में पाए जाने पर चालक का मेडिकल कराकर वाहन संख्या  UK04TA5383 को MV ACT की धाराओं में सीज कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तारी-
विरेन्द्र सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी गांव हाट बसुरीशेरा बगवालीपोखर थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोडा
वाहन संख्या UK04TA5283 स्विफ्ट कार

गिरफ्तारी टीम-उप निरीक्षक गगनदीप सिंह (प्रभारी चौकी सलडी भीमताल),हेoका0 दीप कुमार टम्टा,का0 ललित आगरी

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali