उत्तराखंड STF की बड़ी सफलता: 3.20 करोड़ की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गुड़गांव से गिरफ्तार 

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal देहरादून-उत्तराखंड एसटीएफ (STF) और केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) की संयुक्त तकनीकी कार्रवाई में 3.20 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मास्टरमाइंड को गुड़गांव (DLF, हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को फर्जी पहचान और दस्तावेजों के साथ धर दबोचा गया।


📌 ठगी का तरीका:
अभियुक्त ने खुद को एक नामी कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताकर पीड़ितों को व्हाट्सएप कॉल/मैसेज के माध्यम से ठगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पीड़ितों का विश्वास जीता और उनसे फर्जी बैंक खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करवाए।


📂 अब तक की कार्रवाई में बरामद:
• 09 चेक बुक
• 05 पासबुक
• 02 पैन कार्ड
• 02 ATM कार्ड
• 03 स्वाइप मशीनें
• 01 QR कोड मशीन
• 01 फिंगरप्रिंट स्कैनर
• 01 Dell लैपटॉप
• 02 Jio राउटर
• 01 OnePlus मोबाइल फोन
• फर्जी दस्तावेज जैसे आधार/पैन कार्ड की प्रतियां, बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, पार्टनरशिप डीड, उद्यम रजिस्ट्रेशन, ट्रांजैक्शन कॉपी आदि

यह भी पढ़ें 👉  औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा: सिलेंडर फटने से मजदूर की मौत


🔍 जांच का विवरण:
पीड़ित (जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी) को मई 2025 में एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें खुद को कंपनी का एम.डी. बताकर 1.95 करोड़ की एडवांस पेमेंट की मांग की गई। धीरे-धीरे विश्वास जीतकर कुल 3.20 करोड़ रुपये की ठगी की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह के निर्देश में जांच एएसपी स्वप्न किशोर सिंह, डीएसपी अंकुश मिश्रा व निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के नेतृत्व में की गई। तकनीकी जांच में बैंकों, टेलीकॉम कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से डेटा एकत्र किया गया, जिसके आधार पर अभियुक्त की पहचान नाथुपुर, गुड़गांव निवासी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर कुदरती कहर, भारी बारिश से खेत बहे, सड़कें बंद


👮‍♂️ गिरफ्तार करने वाली टीम:
• निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला
• उप निरीक्षक राहुल कापरी
• हे.का. पवन कुमार
• कानि. केतन बिष्ट


🙏 विशेष आभार:
एसटीएफ उत्तराखंड ने I4C के CEO डॉ. राजेश कुमार (IPS), TAU Director IG रूपा एम. (IPS), DCP रश्मि शर्मा यादव और डिप्टी डायरेक्टर अखिलेश गौड़ का विशेष आभार प्रकट किया है जिनके तकनीकी सहयोग से यह कार्रवाई संभव हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण मदरसे खोलने पर हाईकोर्ट की शर्तें, धार्मिक व शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित


🛑 एसएसपी STF की अपील:
श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी ऑफर, ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम, यूट्यूब लाइक-सब्सक्राइब स्कैम, सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती जैसे झांसे में न आएं। ऑनलाइन फ्रॉड की सूचना तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर दें या नजदीकी थाने में संपर्क करें।

Ad_RCHMCT