उत्तराखंड में महिला की फोटो मॉर्फ कर किया ब्लैकमेल, तीन शातिर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तीन शातिर आरोपियों ने एक महिला की फोटो मॉर्फ कर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ये आरोपी लोन से संबंधित जानकारी और लोन लेने वालों के रिश्तेदारों के नंबर कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त करते थे। इसके बाद, वे महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील तरीके से एडिट करते थे और रिश्तेदारों को भेजने तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL द्वारा कैंची धाम दर्शन हेतु यात्रियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था, शटल व्यवस्था से कराया जा रहा है सुगम दर्शन, नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, क्रेन की मदद से हटवाये वाहन

यह घटना राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की है। पीड़ित महिला ने 31 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, आरोपी ने महिला की मॉर्फ की हुई अश्लील तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप पर भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू किया और पैसे की मांग की।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर डाला। इस जांच के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों में सचिन कुमार और विशाल तिवारी, निवासी दिल्ली, और पवन कुमार, निवासी गुरुग्राम शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर नेहरू कॉलोनी थाने लाया, जहां से उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-Ukpsc ने यह परीक्षा अग्रिम आदेशों तक की स्थगित

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह के अनुसार, ये तीनों आरोपी कॉल सेंटर में काम करते थे। वहां से उन्होंने लोन लेने वालों का डेटा एकत्र किया। इसके बाद, वे महिलाओं के संपर्क नंबरों को टारगेट कर उनकी प्रोफाइल की तस्वीरों को मॉर्फ करते थे। इसके बाद, अश्लील रूप में एडिट की गई तस्वीरें रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को ये सम्मान देगी सरकार

आरोपियों के पास चोरी के फोन और लैपटॉप भी मिले थे, जिनका उपयोग वे इस अपराध को अंजाम देने के लिए करते थे।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश कर जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया है।