उत्तराखंड में हाथियों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दो वयस्क हाथियों में आपसी संघर्ष सामने आया है। गढ़वाल मंडल के लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित वन क्षेत्र में दो वयस्क नर हाथियों के बीच भयंकर संघर्ष हुआ, जिसमें एक हाथी की मौत हो गई। यह घटना वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्षों को लेकर चिंताएं पैदा करती है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त ने हल्द्वानी में ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लैंसडौन वन प्रभाग के जिला वनाधिकारी (DFO) श्री आकाश गंगवार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पनियाली बीट में दो नर हाथियों के बीच घमासान हुआ, जिसमें एक हाथी की जान चली गई। उन्होंने यह भी बताया कि हाथी की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा, और इसके बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः चैकिंग में पुलिस ने बरामद की एक किलो चरस, दो गिरफ्तार

यह संघर्ष एक बार फिर से हाथियों और अन्य वन्यजीवों के बीच संघर्षों के बढ़ने और उनके संरक्षण की आवश्यकता को उजागर करता है। वन विभाग इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और वन्यजीवों के बीच शांति बनी रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali