BREAKING-यहाँ फ्लैट में चल रहा ऑनलाइन सेक्स रैकेट,पुलिस ने 8 महिलाओं सहित किये 11 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – राज्य मे देह व्यापार का व्यापार भी कम नहीं हो रहा है प्रदेश के कभी किसी तो कभी किसी जिले से देह व्यापार की कार्यवाही की सूचना आ रही है ताजा मामला कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने एक अलग तरीके से देह व्यापार के मामले का खुलासा किया है जहाँ वेबसाइट के माध्यम से अन्तर्राज्यीय स्तर पर देह व्यापार चलाया जा रहा था। पटेलनगर स्थित फ्लैट से देह व्यापार मे लिप्त 11 व्यक्तियों (08 महिला 03 पुरुष) को किया गिरफ्तार, फ्लैट से भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री, गिरोह चलाने मे प्रयुक्त 13 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप व वाहन बैगनार कार को किया बरामद।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शासन ने एसडीएम और तहसीलदार का किया तबादला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि देहराखास टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट मे काफी समय से कुछ व्यक्तियों द्वारा देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है। सूचना से उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खण्डूरी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण मे देवेन्द्र सिह चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा स्वंय के नेतृत्व मे टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः होली पर्व और वीकेंड के लिए यातायात डायवर्जन प्लान जारी

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –पुलिस टीम द्वारा टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट मे दबिश दी गई, जहाँ एक कमरे मे 02 महिला व 02 पुरुषो को आपत्तिजनक स्थिति मे पाया गया तथा अन्य कमरे मे अन्य 06 महिलाएँ मौजूद पाये गये। पूछताछ करने पर फ्लैट मे मौजूद एक व्यक्ति राजीव ने बताया कि उसके द्वारा काफी समय से टीएचडीसी देहराखास मे फ्लैट किराया पर ले रखा है, जहां उसके द्वारा देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए उसके द्वारा विभिन्न देशो भूटान , बंगलादेश आदि व विभिन्न राज्यो उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उडीसा, दिल्ली आदि से लडकियाँ देह व्यापार के लिए बुलाई जाती है, जिनको देहरादून के विभिन्न पर्यटन स्थलो, होटलो व अन्य राज्यो मे देह व्यापार के लिए भेजा जाता है।