ब्रेकिंग-श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने आये महाराष्ट्र के 3 युवक हुए लापता,SDRF ने सकुशल किया रेस्क्यू।।

ख़बर शेयर करें -

जनपद चमोली-वसुधरा में लापता हुए महाराष्ट्र से आये युवकों को SDRF ने सकुशल किया रेस्क्यू

सोमवार को SDRF को थाना बद्रीनाथ से सूचना प्राप्त हुई कि वसुधारा के पास कुछ व्यक्ति लापता हैं। उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट श्री बद्रीनाथ से मुख्य आरक्षी लवकुश कुमार के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  घड़ी-घड़ी टूटती उम्मीदें… धराली में हर पल चल रही ज़िंदगी की तलाश

गौरतलब है कि भारत सिंह द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष ,चमोली को बताया गया था कि उनका पुत्र तुषार भारत व उसके दो साथी अपूर्व व अजय सभी निवासी महाराष्ट्र,जो श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने आये थे।

जिनका मोबाइल रविवार से बन्द आ रहा है। लास्ट टाइम कॉल पर बताया था कि वे वसुधारा जा रहें हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च आपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस की दीवार ढही — 8 और सदस्य भाजपा के पाले में

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त तीनों युवकों को वसुधारा के पास से सकुशल रेस्क्यू किया गया। लड़को द्वारा बताया गया कि हमें कल रात हो गयी थी जिससे हम वहीं रास्तें में टैंट लगाकर रुक गए व हमारा फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। SDRF टीम द्वारा उक्त तीनों लड़को को सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Ad_RCHMCT