BREAKING-माँ-बहन की गालियाँ देने पर गुस्से में युवक ने पत्थर से कुचलकर की निर्मम हत्या,पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्तार।।
हत्या की सूचना प्राप्त होती ही 05 घण्टे के भीतर ही मुखानी पुलिस ने पत्थर से निर्मम हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एस0एस0पी0 नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500/-रू0 नगद पुरूस्कार से किया सम्मानित।
शनिवार को पूरन चन्द्र सनवाल बिठौरिया नं0 02 बिष्णुपुरम कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल के घर के समाने खाली प्लाट में प्रतिवादी मोहित चन्द्र आर्या द्वारा वादी के पुत्र प्रकाश वैरागी उम्र-25 वर्ष को निर्मम तरीके से पत्थरों से सिर में वार कर जान से मारकर हत्या कर देने के
सम्बन्ध में दिनांक 15-05-2022 को वादी की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः- 123/2022 धाराः- 302 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
रविवार को को वादी वासु वैरागी पुत्र स्व0 सुकुमार वैरागी निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा तोक, पनियाली वार्ड नं0-38 थाना काठगोदाम जिला नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में आकर लिखित तहरीर दी गयी कि शनिवार को पूरन चन्द्र सनवाल बिठौरिया नं0 02 बिष्णुपुरम कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल के घर के समाने खाली प्लाट में प्रतिवादी मोहित चन्द्र आर्या द्वारा प्रकाश वैरागी उम्र-25
वर्ष की निर्मम तरीके से पत्थरों से सिर में वार कर जान से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः- 123/2022 धाराः-302 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार के सुपुर्द की गयी।
शनिवार को थाना मुखानी क्षेत्र में हुई निर्मम हत्या का तत्काल खुलासा करने व हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशानुसार भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में तत्काल टीमों का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली-भॉति से अवलोकन किया गया।
टीम द्वारा क्षेत्र में पता रसी,सुराग रसी करते हुये उक्त हत्या की घटना के मुख्य आरोपी को उ0नि0 प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना सूचना देने के 05 घण्टे के भीतर अभियुक्त मोहित चन्द्र आर्या उर्फ मंकू पुत्र दीवान चन्द्र आर्या निवासी दमुवाढूंगा तोक, पनियाली वार्ड नं0- 38 थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र – 20 वर्ष, जो अपने कपड़े बदल कर कहीं भागने के फिराक में था, को चौफुला चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक प्रकाश वैरागी द्वारा उसे माँ-बहन की गालियाँ दे रहा था जिस कारण उसने गुस्से में आकर उसके द्वारा प्रकाश वैरागी को मुंह व सिर पर पत्थरों से प्रहार कर हत्या कर दी।
विवेचक :- उ0नि0 प्रवीण कुमार थाना मुखानी
पुलिस टीम उ0नि0 प्रवीण कुमार थाना मुखानी,उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह,कानि0 हरीश कैड़ा,कानि0 आलोक कुमार,कानि0 महबूब अली मौजूद रहे।