BREAKING-यहाँ पुलिस ने चोरी की 03 बाइक व 01 स्कूटी के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-यहाँ पुलिस ने 03 बाइक व 01 स्कूटी के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।।

कनखल पुलिस को मिली सफलता
दुपहिया वाहन चोरी का किया खुलासा
03 अभियुक्त गिरफ्तार
03 बाइक व 01 स्कूटी बरामद

कनखल क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरियों के खुलासे हेतु SHO कनखल मुकेश चौहान के कुशल नेतृत्व व चौकी इंचार्ज SI खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में गठित पुलिस टीम

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस इलाके में गुलदार ने ग्रामीण को मार डाला

द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर, घटनास्थलों के आसपास लगे सैकड़ों CCTV कैमरों को चैक कर वाहन चोरी में लिप्त अभियुक्तगण

1- योगी धीमान निवासी गायत्री विहार कॉलोनी जमालपुर कला थाना कनखल
2- विवेक निवासी सीतापुर, ज्वालापुर
3- दीपक निवासी ग्राम जमालपुर, कनखल

यह भी पढ़ें 👉  चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी का बड़ा फैसला, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

को चोरी की 03 बाइक व 01 स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

बरामदगी–
1- बाइक स्प्लेंडर नंबर UK08 AF 1187 संबंधित अपराध संख्या 94 / 22 धारा 379, 411 IPC थाना कोतवाली ज्वालापुर

2- बाइक स्प्लेंडर प्लस रंग नीला काला बिना नंबर प्लेट चेसिस नंबर 07w0f23978 इंजन नंबर -07l15E47658

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

3- मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डॉन रंगलाल बिना नंबर चेसिस नंबर 06G29f00 आगे से घिसा हुआ इंजन नंबर 06G29E00396

4- स्कूटी एक्टिवा 5G रंग मेहरून नंबरUk08-Au6457 चेसिस नंबर ME4JF50Bfkw024002

पुलिस टीम
SI खेमेंद्र गंगवार (चौकी इंचार्ज जगजीतपुर)
का0 सत्येंद्र रावत, का0 जयपाल

Ad_RCHMCT