BREAKING-कोतवाली पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता वाहन चालक से 1 लाख 91 हजार 850/- (1,91,850/-) रुपए नगदी की बरामद।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-कोतवाली पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता वाहन चालक से 1 लाख 91 हजार 850/- (1,91,850/-)  रुपए नगदी की बरामद।।

पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेत समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामाग्री परिवहन करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-STF को सफलता,दो हाथी दांत के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

मंगलवार को हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, शान्तनु पारासर क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में एस0एस0टी0 टीम-5 के द्वारा चैकिंग के दौरान 1 लाख 91 हजार 850/- (1,91,850/-) रुपए नगदी बरामद हुयी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैक कर गिना गया तो उसमें 500 के 228 नोट कुल 114000 ,200 के 145 नोट 29000/-,100 के 431 नोट 43100/-,50 के 97 नोट 4850/- 10 के 40 नोट 400/-बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

उक्त बरामद धनराशि को सुरक्षा व आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सील सर्वे मोहर कर कब्जे पुलिस लिया गया व बरामद धनराशि के सम्बन्ध मे अलग से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

पुलिस टीम
एस0एस0टी0 टीम-5
1- दीप चंद्र सनवाल
2- उ0नि0 दलीप कुमार
3- वन आरक्षी महेश
4- वन आरक्षी मदन चौहान
5- कानि0 महावीर प्रसाद
6- म0कानि0 जया राणा
7- हे0गार्ड गणेश पाण्डेय ।
8- हे0गार्ड श्याम सुन्दर