BREAKING-यहाँ हत्या के आरोप मे 1 महिला सहित 06 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-यहाँ हत्या के 06 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

दो दिन पूर्व को थाना किच्छा पर वादी मुकदमा फुरकान पुत्र नवी हसन निवासी सैजना दरऊ थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर की दाखिला तहरीर बावत अपने पिता नवी हसन कि अपने चाचा व अन्य के द्वारा हत्या किये जाने के

सम्बन्ध में दाखिल के आधार पर FIR NO 203/22 U/S 147/148/149/302 IPC बनाम अभियुक्तगण जमाल हसन आदि के विरुद्ध पंजिकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार तत्काल कारवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर के सूचना पर मुकदमा वाला मे नामजद अभियुक्तगण

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

1. जमाल हसन पुत्र छोटे निवासी सैजना थाना किच्छा उम्र 50 वर्ष

2. शाहबुदीन पुत्र जमाल हसन निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
 
  3. ताजुदीन पुत्र जमाल हसन निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष
  
4 वली हसन उर्फ नन्हा पुत्र छोटे निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

5. मौ0 तौफीक पुत्र मौ0 सदीक निवासी ग्राम दलेलगंज खमरिया थाना जहानाबाद जिला पीलीभत उम्र 22 वर्ष

6- अभियुक्ता रमीशा बानो पत्नी जमाल हसन निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा उम्र 45 वर्ष को दिनांक 18/05/2022 को सैजना को जाने वाले रास्ते के मोड पर गिरफ्तार किया गया था।

तस्करा पूछताछ मे उपरोक्त अभियुक्तगणो द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये घटना कारित करना बताया व घटना में प्रयुक्त आला कत्ल डण्डो को घर के अन्दर रखना बताया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी की उम्मीद जगी: उत्तराखंड में नियमितीकरण पर बड़ा फैसला जल्द

अभियुक्त नवीहसन उपरोक्त कि निशादेही पर 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत घटना में प्रयुक्त तीन अदद डण्डे लीपटिस के बरामद किये गये। अभियुक्तगण उपरोक्त को बाद मेडिकल धारा 147/148/149/302 IPC मे रिमाण्ड हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad_RCHMCT