BREAKING-रामनगर बेचने के लिए ला रहे लगभग 15,0000 रुपये के गांजे के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-रामनगर बेचने के लिए ला रहे लगभग 15,0000 रुपये के गांजे के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “Youth Against Drugs” के अन्तर्गत सोमवार को

थाना भतरौजखान के उप निरीक्षक विनोद घई मय पुलिस टीम के मोहान बैरियर पर चैकिंग कर रहे थे दौराने चैकिंग वाहन संख्या- UK12-PA-0042 सवारी बस को चैक किये जाने पर वाहन में

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 02 बेगो में क्रमशः 5.50 किग्रा,4.850 किग्रा कुल 09.900 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

बरामदगी के आधार पर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में धारा 08/20 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि अभियुक्तगण गांजा पौड़ी गढ़वाल के देहात से खरीदकर रामनगर बेचने हेतु ले जा रहे थे। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्त-
1- हरेंद्र सिंह पुत्र स्व0 जगत सिंह
2- कैलाश चंद्र नोगई पुत्र दिनेश चंद्र निवासीगण ग्राम कलकोरिया थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल
बरामदगी – कुल 09.90 किलोग्राम गांजा
कीमत- 15,0000/- रूपये

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 विनोद घई थाना भतरौजखान
2- आरक्षी दीप कुमार थाना भतरौंजखान
3- एच सी पी दिगम्बर प्रसाद SST Team

Ad_RCHMCT