BREAKING-सीमा पर ऑपरेशन मानसून के अन्तर्गत वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को कार्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी दृष्टिगत फ्लैग मार्च का किया आयोजन।।
आज सोमवार को सीमा पर ऑपरेशन मानसून के अन्तर्गत वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को कार्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी दृष्टिगत फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
फ्लैग मार्च की ब्रीफिंग उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा कालागढ़ रेज परिसर में की गयी। फ्लै के रेंज; तराई पश्चिमी वन प्रभाग की उत्तरी व दक्षिणी जसपुर रेंज’ तथा ‘अगर रिजर्व, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
फ्लैग मार्च कालागढ़ रेंज से प्रारम्भ होकर कार्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के ग्राम कल्लूवाला, धारा में जन संपर्क करते हुए अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के वनक्षेत्र की गश्त की गयी।
तत्पश्चात तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फॉटो वनक्षेत्र की गश्त करते हुए तुगाडिगा डैम, मालधन, शिवनाथपुर, हाथीडगर, लालूपुर बासीटीला, देवीपुर बासीटीला, मनोरथपुर बासीटीला, सेमलखालेया ग्रामों में जनसंपर्क किया गया।
अन्त में सांवल्दे परिसर में उप निदेशक, कार्बेट टाइगर “रिजर्व द्वारा फ्लैग मार्च टीम की डी-ब्रीफिंग की गयी। फ्लैग मार्च में निम्न अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
- नीरज कुमार, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व
- ज्ञान सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकयी बिजनौर
- राकेश कुमार भट्ट, वनक्षेत्राधिकारी कालागढ़
- राजकुमार वनक्षेत्राधिकारी उत्तरी व दक्षिणी जसपुर रेंज
- राकेश शर्मा वनक्षेत्राधिकारी, आमानगढ़ टाइगर रिजर्व, प्रदेश पवन प्रभाग संदीप गिरि, वनक्षेत्राधिकारी देला, का०टा० रिजर्व 4. श्रीमती संचिता वर्मा, वनक्षेत्राधिकारी झिरना मनीष कुमार, वनक्षेत्राधिकारी एस० ओ० जी गजेन्द्र सिंह अधिकारी, उपवनक्षेत्राधिकारी होरीलाल वन दरोगा मनवर सिंह, वन आरक्षी इन्द्र मोहन ध्यानी वन दरोगा प्रताप सिंह अधिकारी, वन दरोगा मौजूद रहे।