BREAKING-कोविड- 19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून

कोविड- 19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ के नियंत्रण हेतु

कोविड-19 के New Variant B.1.1.529 Omicron’ को World Health Organization (WHO) ने Variant of Concern (VoC) घोषित किया है जो कि तेजी से फैलन की क्षमता रखता है। इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक21 दिसम्बर, 2021 को दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

उक्त दिशा-निर्देश के क्रम में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 738 / USDMA/792 (2020) दिनांक 30 नवम्बर, 2021 में निम्नानुसार संशोधन किए जाते है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर-ना उम्मीद हो चुके लोगों में उम्मीद का दीपक जलाया दीपक बाली ने, 3 करोड़ 43 लाख रु से बनने वाली 16 सड़कों का शिलान्यास

1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 (संलग्नक-01) के प्रावधानों का अनुपालन सभी सम्बन्धितों द्वारा किया जायेगा।

2. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DMI (A) दिनांक 30 नवम्बर, 2021 (संलग्नक-02) के प्रावधानों का अनुपालन सभी सम्बन्धितों द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्धपीठ श्री बालाजी मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन

3. देश भर में Omicron’ के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जनपद के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर्यटक स्थलों, बाजार, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मण्डी सॉपिंग मॉल एवं अन्य भीड-भाड वाले स्थानों पर COVID Appropriate Behaviour जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना एवं हाथों को Sanitize करने आदि का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-धामी कैबिनेट बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय

4. कोविड-19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ से बचाव हेतु प्रत्येक जनपद में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।

5. General Directives for COVID-19 Management:

राज्य में COVID-19 प्रबंधन के निम्नलिखित निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जायेगा : i. सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।