BREAKING-नैनीताल पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही 95 नशे के इंजैक्शन के साथ पति पत्नी को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु नशे विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है के अनुपालन मे बुधवार को हरबंश सिंह,

एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्तव में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 45 अदद

BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml इन्जेक्शन, 50 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्श कुल 95 नशे के इंजैक्शनो के साथ दो अभियुक्त गणो पति पत्नि को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी,रामनगर सहित इन जगहों से चोरी करी बाईकों के अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,12 मोटरसाईकिल बरामद,6 गिरफ्तार,वीडियो

पुलिस कार्यवाही –

बुधवार को वादी उ0 नि0 संजीत राठौर मय हमराही कर्मगणो कानि0 कानि0905 ना0पु0 अमनदीप सिह, कानि0 58 ना0पु0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा , कानि0 497 सुनील कुमार व म0 का0 27 पुनीता पाठक के द्वारा कार्यवाही करते हुये दो अभियुक्त गणो (पती पत्नि )

को 1–तस्लीम रजा S/O रजा हुसैन उम्र-22 वर्ष निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल को 25 इन्जेक्शन BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ तथा 2- महिला अभियुक्ता R/O उपरोक्त को 20 इन्जेक्शन

यह भी पढ़ें 👉  मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य:-मुख्यमंत्री

BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ अवैध नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ जवाहर नगर बंजारे वाली गली के पास वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है।

जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-67/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। दोनो अभियुक्तो को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा।

अभियुक्त तस्लीम रजा S/O रजा हुसैन उम्र-22 वर्ष निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल को 25 इन्जेक्शन BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे दो दिन मे खोली जाएं बंद सड़कें.....जो नहीं खुल पाएंगी उसका कारण करना होगा स्पष्ट

AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ तथा 2- महिला अभियुक्ता अलबीना W/O तस्लीम रजा उम्र-22 वर्ष R/O उपरोक्त को 20 इन्जेक्शन BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ कुल 95 अवैध नशे के इन्जेक्श बरामद।

पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 संजीत राठौर
3- कानि0 सुनील कुमार
4-कानि0 अमनदीप सिह
5-कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
6- म0 का0 पुनीता पाठक