ब्रेकिंग:-रामनगर महिला का पर्स लूटकर फरार शातिर अपराधी शानू खान,गिरफ्तार,कब्जे से लूट का सामान बरामद

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS RAMNAGAR

रामनगर:-गुरुवार को दोपहर रोडवेज बस अडडे के पास घिडियाल पैट्रोल पम्प के सामने अभियुक्त द्वारा वादी उत्तम सिह उपरोक्त की पत्नी के दाहिने कंधे पर टंगे ब्राउन कलर के बैग को छीन कर भाग गया जिसमे लगभग 2600 रू0 व पैन कार्ड रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में लूट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 नीरज चौहान को सुपुर्द की गई।

लूट की घटना के अनावरण हेतु व0उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा तथा उ0नि0 नीरज चौहान के नेतृत्व में टीमों का गठन कर लुटेरे की तलाश की गई जिस दौरान उपरोक्त महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले शानू को

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

भारत गैस एजेन्सी तेलीपुरा रोड के पास पुलिया से मय घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल नं0 UK04K-7231 हीरो स्प्लेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

गिरफ्तार अभियुक्त:-शानू खान, पुत्र स्व0 अख्तर खान, निवासी-कटियापुल पीरुमदारा, रामनगर, जिला नैनीताल

पुलिस टीम में

  1. व0उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा
  2. उ0नि0 नीरज चौहान
  3. कानि0 904 सीपी गगन भण्डारी
  4. कानि0 836 सीपी संजय सिंह
Ad_RCHMCT