रामनगर-मुख्यमंत्री धामी ने किया उभरते हुए मूर्तिकार संजय को पुरुस्कृत…………

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राजकीय इंटर कालेज ढेला के उभरते हुए मूर्तिकार संजय बिष्ट को आज मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी ने पुरुस्कृत किया।राजकीय इंटर कालेज ढेला के कक्षा सात में पढ़ने वाले संजय बिष्ट ने अपने खेत की मिट्टी से भगतसिंह की मूर्ति बनाई।आज रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री ने संजय की पीठ थपथपाते हुए उसे सील्ड de सम्मानित किया, और उपहार भी प्रदान किए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गर्जिया गिरिजा माता मन्दिर मे लगने वाले मेले को लेकर SDM ने ली बैठक, दिये निर्देश

ढेला निवासी दीपा बिष्ट,गोपाल सिंह बिष्ट के चार बच्चे हैं।संजय दूसरे नंबर का है।पिता होटल में एक सामान्य कर्मचारी हैं जबकि मां गृहणी हैं।ढेला इंटर कालेज के शिक्षक नवेंदु मठपाल के अनुसार डेढ़ माह पूर्व उन्होंने संजय द्वारा बनाई गई गाय की एक छोटी सी मूर्ति देखी थी,इससे पूर्व संजय शिक्षा मंत्री जी को भगतसिंह की।मूर्ति भेंट कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- ट्रक से टकराई कार, 6 छात्र-छात्राओं की मौत

संजय के शिक्षक और उसको मूर्ति कला के लिए प्रेरित करने वाले नवेंदु मठपाल ने जब इस मूर्ति का सोशल मीडिया पर जिक्र किया तो…….कला समीक्षक सुरेश लाल लिखते हैं,”वाह ! सातवीं कक्षा में ढेला इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति बनाई है, जानकर अकल्पनीय सा लगा। लेकिन गांव की मिट्टी से एक गांव के बेटे ने ये प्रयास किया और सुंदर मूर्ति बनाई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali