वॉरियर्स डे के अवसर पर कार्बेट में कराया गया स्वच्छता का महाअभियान

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

शनिवार को वेस्ट वाॅरियर्स संस्था की संस्थापिका मिस जोडी अंडरहिल के जन्मदिन पर रामनगर में वेस्ट वाॅरियर्स संस्था ने एक वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत जीआईसी ढिकुली के मैदान में इकट्ठे होकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने से हुई इसके बाद वॉलिंटियर्स की टीम गर्जिया चौकी की तरफ जोश के साथ आगे बढ़ी।

सफाई अभियान के बाद सभी सखियों के साथ मिलकर संस्थापिका मिस जोडी अंडरहिल के लिए केक काटा गया और सखियों सभी पर्यावरण सखियों ने एक दूसरे से अपने अनुभव साझा किए।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

वेस्ट वाॅरियर्स की टीम ने बताया इस कार्यक्रम में रामनगर के विभिन्न जन प्रतिनिधियों, सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के साथ स्कूल कॉलेजों के बच्चे तथा पर्यावरण सखियों ने एक साथ मिलकर पर्यावरण के प्रति अपनी कटिबद्धता दोहरायी।

इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा रावत, जयेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, इ ओ नगर पालिका महेन्द्र यादव, एडीओ पंचायत हेमचंद्र आर्या, आर ओ धनगढ़ी बिन्द्रपाल, जि पं स किशोरी लाल , ग्राम प्रधान ढिकुली किशोर कुमार, बीडीसी सदस्य जगदीश छिमवाल , ईडीसी अध्यक्ष राजेंद्र छिमवाल , ताज होटल रिसोर्ट के मैनेजर अजय , रिवर साइड रिसोर्ट के प्रबंधक दीपू नायर के साथ-साथ जीआईसी ढिकुली के बच्चे, पीएनजी पीजी कॉलेज के छात्र आशु, हीरा भंडारी तथा दीपांशु इत्यादि अपने सहयोगियों के साथ न सिर्फ उपस्थित रहे बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

वेस्ट वारियर्स की टीम ने बताया की कार्यक्रम के दौरान जीआईसी ढिकुली के अध्यापक रमेश बिष्ट, दिनेश रावत, नगर पालिका रामनगर तथा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से विशेष सहयोग रहा, इसका हम ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी हम साथ मिलकर पर्यावरण एवं वन्य जीवो पर हो रहे कचरे के कारण दुष्प्रभाव के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते रहेंगे।

Ad_RCHMCT