बैडमिंटन कोर्ट में सीएम धामी, उत्साहित हुए कर्मचारी और अधिकारी – खेलों में अनुशासन का संदेश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि शासकीय कार्यों की व्यस्तता के बीच सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा खेल गतिविधियों को अपनाना बेहद जरूरी है। उनका मानना है कि खेल जीवन में अनुशासन लाने के साथ तनाव कम करता है और शरीर को स्वस्थ बनाए रखता है। सीएम ने कहा, “निरोगी रहना मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और खेल इस दिशा में सबसे प्रभावी माध्यम हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार की मौत मामले में नया मोड़, पुलिस हर पहलू की कर रही जांच

शनिवार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता–2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री धामी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खुद बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। प्रतियोगिता में राज्य के 42 विभागों के कर्मचारी और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

सीएम धामी ने आशा व्यक्त की कि यह अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता भविष्य में भी निरंतर आयोजित होती रहेगी और कर्मचारियों-अधिकारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के सामने एक उदाहरण बनकर उभर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) विद्यालयों में लापरवाही पर गिरी गाज, 17 अध्यापक-लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश

उन्होंने बताया कि राज्य परिवर्तन की दिशा में अग्रसर है और नवाचारों, ऐतिहासिक निर्णयों तथा जनहितकारी नीतियों के माध्यम से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हाल ही में उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया, जिससे राज्य में खेल अवसंरचना और सुविधाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा विधायक और पत्नी के खातों में मनरेगा मजदूरी, सियासत गरमाई

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में खेलों को प्रोत्साहित कर राज्य को ‘खेल भूमि’ के रूप में विकसित करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।

Ad_RCHMCT