महिलाओं का चल रहा सिलाई,पार्लर,महेंदी,प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रणाम पत्र वितरित कर हुआ समापन

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-नगर मे महिलाओं सिलाई, पार्लर, महेंदी कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र वितरित करके किया गया।
पुष्कर सोसाइटी द्वारा यह ट्रेनिंग 17नवंबर 2023से 17 फरवरी 2024  तक चलाई गई. महिलाओं को रोज़गार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की मुहीम के तहत यह कार्यक्रम किया गया है  पुष्कर सोसाइटी द्वारा यह ट्रेनिंग  देकर   छात्रों  को घर मे रहते हुए भी कार्य करने  के लिए तैयार किया जाता है।30 से भी ज्यादा प्रतिभागियो न प्रतिभाग किया हर एक छोटी से छोटी पार्लर की जानकारी दी गई एक दूसरे को तैयार करना  अपने लिए रोज़गार कम से कम मे कैसे शुरुआत कर सकते है  साथ ही साथ संस्था मे सीख रहे छात्राओं को पुष्कर सोसाइटी द्वारा रोजगार भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस

जिसमे उनको  उनकी योगिता अनुसार तनख्वाह भी दी जाती है छात्रों द्वारा अपनी सहेलियों को प्रथम दिन हल्दी लुक और द्वितीय दिन दुल्हन के रूप मे तैयार कराया गया. यह प्रशिक्षण भावना कांडपाल, भावना शर्मा (आराध्या  ब्यूटी सेलोन्न ) नीतू चौहान के माग्रदर्शन मे कराया गया समापन समारोह मे अतिथि मीणाली मित्तल मैम और समस्त पुष्कर सोसाइटी की सदस्य उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

कार्यक्रम का संचालन पूनम गुप्ता द्वारा कराया गया.
इस दौरान हिना मैम, दीप माला मैम द्वारा नयी नयी जानकारी भी गई. और साथ ही साथ महिला दिवस के कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई जो 9 मार्च को बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा और नया कैंप 1 मार्च 2024 से आरम्भ किया जायेगा जिसके रजिस्ट्रेशन  शुरू हो गए है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali