रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के समाजशास्त्र विभाग के तीन पूर्व विद्यार्थी एवं वर्तमान में शोधरत छात्रा असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं।लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले विद्यार्थियों में गरिमा,अंजलि, शौकीन व मनोहर चन्द्र जोशी शामिल है।
अंजलि ने चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची में अपना बैच टॉप किया है।बता दें कि इन चार चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों में से गरिमा वर्तमान में पीएचडी उपाधि हेतु डॉ.योगेश चन्द्र के निर्देशन में शोध कार्य कर रही है।
महाविद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों ने गुरूजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
सभी चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ.सुमन कुमार, डॉ.योगेश चन्द्र, डॉ.अलका राजौरिया व डॉ.ऋतु सिंह सहित महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस.मौर्य,प्रो.पुनीता कुशवाहा,प्रो.जगमोहन सिंह नेगी,डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.लवकुश चौधरी, डॉ.सुरेश चन्द्रा,डॉ.अलका राजौरिया, डॉ.डी.एन.जोशी,डॉ.दीपक खाती ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।