रामनगर-अंकिता को इंसाफ के लिए मोमबत्ती लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, वीवीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-प्रदेश के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड का एक साल पूरा होने पर हत्याकांड में वीवीआईपी की भूमिका और उसके नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में सोमवार की शाम शहर में मोमबत्ती जुलूस निकाला।

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार की शाम पूर्व विधायक की अगुवाई में लखनपुर चौक स्थित शहीद पार्क में एकजुट हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मोमबत्ती जुलूस निकालना शुरू किया। “अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे खातिर जिंदा हैं”, “वीवीआईपी के नाम का खुलासा करो” जैसे नारों के साथ जुलूस रानीखेत रोड होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(दुखद) दर्दनाक सड़क हादसे मे SDRF ने किये 05 शव बरामद,हुई शिनाख्त

इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि हत्याकांड के एक साल पूरे होने के बाद भी सरकार उस वीवीआईपी के नाम का खुलासा नहीं कर सकी है, जिसको स्पेशल सर्विस न दिए जाने पर हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। सरकार एक कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर रखकर इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार की इन चालाकियों को कांग्रेस सफल नहीं होने देगी। सरकार को हर हाल में बताना ही पड़ेगा कि हत्यारोपी के रिजॉर्ट पर रात के अंधेरे में सबूत नष्ट करने के बुलडोजर चलाकर केवल अंकिता का ही कमरा किसके इशारे पर तोड़ा गया। किस अपराधी को बचाने के लिए रिजॉर्ट में रहस्यमई ढंग से आग लगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-(रोजगार समाचार) 29 नवम्बर को  सुबह 10 बजे से लगेगा रोजगार मेला

इस दौरान भुवन शर्मा, देशबंधु रावत, अनिल अग्रवाल खुलासा, किशोरीलाल, यूथ कांग्रेस महासचिव राहुल नेगी, विनय पलडिया, सुमित तिवारी, आफाक हुसैन, बबलू तिवारी, जावेद खान, अंकुश अग्रवाल, मौ. अजमल, नवीन सुनेजा, महेश चंद्र पाण्डे, सुमन जोशी, धारा बल्लभ पांडे, गोपाल रावत, बीना रावत, पंकज पांडेय, वीरेन्द्र लटवाल, अजय छिमवाल, धीरज उपाध्याय, विमला आर्य, दीपक जोशी, दीपक मसीह, लीलाधर जोशी, राजेश नेगी, भास्कर चमियाल, विक्रम भट्ट, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऊषा जोशी, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ललिता उपाध्याय सहित सैंकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।