पार्षद पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर कार सवार से की मारपीट, लूटपाट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने पार्षद पुत्र व उसके साथियों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में सीतापुर गौलापार निवासी सुरेश थुवाल ने कहा है कि वह बीते दिवस अपने भतीजे मोहित के साथ कार संख्या यूके04 एक्स 3334 में सवार होकर हल्द्वानी से घर की तरफ जा रहा था कि तभी रोडवेज चौराहा के पास कार सवार पार्षद लईक कुरैशी के पुत्र समद ने अपने दो साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे। इस पर उसके भतीजे ने किसी तरह पुलिस थाना पहुंच पुलिस को मामले से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

इस बीच पुलिस को आते ‌देख समद अपनी कार लेकर फरार हो गया। जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ कर ले गई। पीड़ित का कहना है कि इस बीच उसकी कार में रखी दो लाख रूपये की नगदी गायब हो गई। उसने समद पर उक्त रकम लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Ad_RCHMCT