ईद के मेले में चल रहा था लड़कियों का डांस, लोग उड़ा रहे थे नोट, प्रशासन ने रूकवाया

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। ईद के मौके पर झूले व खाने पीने के सामान की अनुमति लेकर वहां पर गैर कानूनी तरीके से लड़कियों का डांस शुरू कर दिया गया। आम जनता लड़कियों पर रूपये लुटाने लगी।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

यह जानकारी मिलने पर दो दिन पहले ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने इस डांस पर रोक लगा दी, मगर पुलिस की सांठगांठ के चलते वहां दोबारा लड़कियों का अश्लील डांस शुरू हो गया। उक्त मामला कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत ग्राम पाडली गुर्जर का है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति आगमन से पहले हाई-प्रोफाइल सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

गौरतलब है कि गत 4 दिन पूर्व ग्राम पाडली गुर्जर में ईद के मौके पर खाने पीने व झूला झूलने के काउंटर लगाने की अनुमति ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने दी थी। इसके बाद वहां अनुमति की शर्तों के खिलाफ लड़कियों का डांस हो रहा था। प्रशासन द्वारा डांस रोकने के बाद भी पुलिस की सांठगांठ से वहां दोबारा डांस शुरू हो गया। जिसे बीती रात ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने रूकवा दिया।

Ad_RCHMCT