मां गर्जिया मंदिर के टीले पर खतरा मंडराया

ख़बर शेयर करें -

कवायद….
पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने किया टीले का सर्वे
दरारों को पानी से बचाने के लिए तेजपाल से ढका

गया
रामनगर। कॉर्बेट हलचल
पिछले दिनों हुई बरसात से मां गर्जिया मंदिर का टीला क्षतिग्रस्त होने लगा है। इसे बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने जीबी पंत विवि पंतनगर के विशेषज्ञों से सुझाव मांगा है। मंगलवार को पंत विवि के विशेषज्ञों ने गर्जिया के टीले का सर्वे किया।
बता दें कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मां गर्जिया मंदिर के टीले में पिछले कुछ समय से दरारें आ रही है। इसे लेकर श्रद्धालुओं के साथ प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। फरवरी 2021 में गर्जिया मंदिर के टीले में दरारें दिखाईं दी थीं। चौड़ी दरारें दिखने पर प्रशासन ने मंदिर के टीले को बचाने की कवायद शुरू की थी। दरारों को बारिश के पानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर के चारों ओर तिरपाल लगाया है।


सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण बंसल ने बताया कि गर्जिया मंदिर के जीर्णोदार के लिए कुछ समय पहले जीबी पंत विवि पंतनगर के विशेषज्ञों से सुझाव मांगा था। मंगलवार को विशेषज्ञ डॉ. एसके कटारिया ने टीले का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों से सुझाव लेकर मंदिर के जीर्णोद्धार कराने का कार्य किया जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali