हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे में फिर दरकी पहाड़ी, सड़क में आया मलवा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में एक बार फिर पहाड़ दरकने की घटना सामने आई है। इस बार बिना बारिश के ही विशालकाय पत्थरों की बरसात हुई, जिसके परिणामस्वरूप सड़क पर भारी मलबा आ गया और मार्ग लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। 

स्थानीय जानकारी के अनुसार, क्वारब में लंबे समय से पहाड़ दरकने की समस्या बनी हुई है, और सड़क भी धीरे-धीरे धंसने लगी है। सीएनई ने कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, लेकिन समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार सुबह 10.30 बजे अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने शुरू हुए, जिसके चलते हाईवे मलबे से पट गया। 

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः युवक-युवती ने गंगा किनारे बनाई अश्लील वीडियो, मुकदमा

सूचना मिलने पर मौके पर जेसीबी मशीन पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहत की बात यह रही कि जब पहाड़ टूटा, तब नीचे कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मौके पर जाकर जनसमस्याओं का समाधान करें अधिकारीः डीएम

हालांकि, मार्ग को खोल दिया गया है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है, क्योंकि पहाड़ से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। फिलहाल, नैनीताल जनपद के क्वारब और अल्मोड़ा पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali