देहरादून-(कोरोना अपडेट) 24 घंटे मे राज्य मे 772 नये मामले,8 की मौत, देखिये अपने जिले का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- राज्य में कोरोना के नए मामले में थोड़ी रहा था लेकिन मौतों के मामले में अभी कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है राज्य में कोरोना के आज फिर 772 नये मामले आये 8 की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

मंगलवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 772 बनये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 8 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

राज्य में आज 3257 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 9710 हो गए हैं।वहीं 8 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।

अल्मोड़ा में 90,बागेश्वर में 3, चमोली में 29, चंपावत में 18, देहरादून में 285,हरिद्वार में 111, नैनीताल में 62, पौड़ी में 42, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 16,उधम सिंह नगर में 51 और उत्तरकाशी में 28 मामले सामने आये हैं।

Ad_RCHMCT