देहरादून-मदन मोहन सती बने मुख्यमंत्री धामी के मीडिया सलाहकार।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून -उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदन मोहन सती को अपना मीडिया सलाहकार(chief cordinator बनाया है।

मदन मोहन सती पिछले 22 वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े हुए वरिष्ठ पत्रकार है। उसके साथ ही मदन मोहन सती अब तक 3 से ज्यादा पुस्तकें उत्तराखंड की संस्कृति व इतिहास के बारे में लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में एडीबी सहायता से सुधरेगी यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी और पार्किंग को भी मिलेगा स्थान

मूल रूप से रामनगर भोनई भतरोंजखान के रहने वाले हैं जो वर्तमान में अभी दिल्ली में रहते है। मदन मोहन सती को मीडिया सलाहकार बनाए जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किए हैं।