देहरादून:-(मौसम अपडेट) तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी,3 घंटे गर्जन/आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि के साथ झक्कड़ हवा चलने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:-(Weather) राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी,इन जिलों में 3 घंटे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,बारिश की संभावना जताई गई है।

रात्री 9 बजे जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक राज्य के गढ़वाल मंडलों के जनपदों तथा कुमाऊं मंडलों के बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) यहाँ दर्दनाक हादसा,तीन की मौत

वह राज्य के देहरादून,उत्तरकाशी,टिहरी तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झक्कड (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक) चलने की संभावना जताई गई है।जिसका यलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, चालक फरार

प्रभाव एवं सलाह:- झोंकेदार हवाओं से कच्चे/असुरक्षित मकानों में हल्का नुकसान होना।पेड़ों के जड़ से उखड़ने व शाखाओं के टूटने की संम्भावना। झोंकेदार हवाओं से खुले में खड़े वाहन को क्षति पहुंचना लोगों को सलाह दी जाती है।