उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से भारी तबाही, कई मकानों में मलबा और पानी भरा, राहत कार्य जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एक बार फिर प्रकृति के कहर की चपेट में आ गया है। उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार स्थित स्योरी फल पट्टी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में एक आवासीय भवन पूरी तरह मलबे में दब गया, जबकि क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक घरों में पानी भर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

प्राकृतिक आपदा के कारण देवलसारी गदेरे में तेज बहाव के चलते एक मिक्चर मशीन और कई दुपहिया वाहन बह गए। एक कार के भी मलबे में दबने की सूचना है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दर्जनों लोगों ने अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इससे पहले नौगांव कस्बे के बीच से बहने वाला नाला भी भारी वर्षा के कारण उफान पर आ गया था, जिससे बाजार क्षेत्र की कई दुकानें और रिहायशी मकान जलमग्न हो गए। तेज धार के चलते सड़क किनारे खड़े कई वाहन भी बह गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Ad_RCHMCT