अभिलाषा कन्नौजिया को दून विश्वविद्यालय चयनित होने पर दी गई विदाई

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया को स्टाफ क्लब द्वारा विदाई दी गई। डॉ.अभिलाषा का चयन दून विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों को सरकार की त्वरित राहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ

उन्हें प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.डी.सिंह,प्रो.जी.सी.
पन्त व स्टाफ क्लब सचिव डॉ.निवेदिता अवस्थी ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह स्वरूप उपहार भेंट किया।विदाई समारोह में प्रो.जे.एस.नेगी,डॉ.प्रमोद जोशी, डॉ.सुमन कुमार, लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.कृष्णा भारती,सभी ने महाविद्यालय में उनके द्वारा किए गए कर्तव्यनिष्ठ सहयोग एवं सेवा की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर MP इण्टर कालेज के छात्र दक्ष तिवारी का इंस्पायर अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन

महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग में नवागत प्राध्यापिका असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.ऋचा पुनेठा का स्वागत किया गया।

Ad_RCHMCT