फायर स्टेशन रामनगर
अग्निकांड
समय 15:16 पर अग्निकांड की सूचना प्राप्त होते ही लीडिंग फायरमैन मदन सिंह राणा के नेतृत्व में फायर यूनिट फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुई आग रेलवे स्टेशन रोड पुरानी धर्मशाला रामनगर में अज्ञात कारण से लगी थी।
Mfe से पंपिंग कर हौज रील की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया बाद समाप्त अग्निकांड के फायर यूनिट वापस फायर स्टेशन पर उपस्थित हुई।
फायर यूनिट रामनगर
वाहन संख्या UK19GA/0048
लीडिंग फायरमैन मदन सिंह राणा
चालक पुष्कर सिंह
फायरमैन पुष्कर रावत
फायरमैन देवेंद्र कुमार
फायरमैन शैलेंद्र सिंह