घर में आग से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान का अनुमान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। गुरुवार सुबह माल रोड क्षेत्र में एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि माल रोड निवासी अमित जोशी के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। आग लगने की सूचना गृह स्वामी ने पुलिस और दमकलकर्मियों को दी। जब तक दमकलकर्मी मौक़े पर पहुँचते स्थानीय लोगों की मदद से आग पर अधिकांश रूप से क़ाबू पा लिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Char Dham Yatra-चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

जिसके बाद मौक़े पर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर क़ाबू पाया। जानकारी देते हुए इस अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि हीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है। फ़िलहाल आग पर क़ाबू पा लिया गया है।

Ad_RCHMCT