अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाने पर एक्शन, दो युवतियों समेत पांच गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया में रील्स की खुमारी और व्यूज का लालच इंसान को किस हद ‌तक गिरा दे रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण हरिद्वार जिले के रुड़की में सामने आया है।

यहां गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील और स्टंट वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पांचों का मकसद सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाना था, जिसके लिए वे खतरनाक स्टंट और अश्लील वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में प्रशासन ने जेसीबी से हटाया अवैध अतिक्रमण

पिरान कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी के प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को सूचना मिली कि कुछ युवक युवतियां गंगनहर के लोहे के पुल पर आकर अश्लील वीडियो बना रहे हैं। इसके बाद चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर इन सभी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर व्यूज़ और फॉलोवर्स जल्दी बढ़ाने के लिए वे ऐसी वीडियो बना रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की युवती के अश्लील फोटो वायरल करने वाला इस इलाके से गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन जायसवाल (रहमतपुर, थाना कलियर), अनस (अकबरपुर ढाढ़ेकी, थाना मंगलौर), निरंजन (सिवान, बिहार) और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस अब इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जिले में सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali