नदी में नहाने के दौरान जलस्तर बढ़ने से फंसे चार युवक, किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं में रविवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान  चार युवक एकाएक जलस्तर बढ़ने से फंस गए। जिनका प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया।

एसडीएम कोश्याकुटोली बिपिन पंत ने बताया कि रविवार को समय करीब 2 बजे  शिवम जैसवाल उम्र 20वर्ष पुत्र राम चरण निवासी दिल्ली, दीपांशु रावत, उम्र 20 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह रावत,निवासी दिल्ली, विवेक बिष्ट उम्र 12 वर्ष पुत्र कैलाश बिष्ट ,निवासी धारी बेतालघाट,रोहित सिंह बिष्ट उम्र 18 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी नौगाव काकरीघाट, ग्राम नौण, पट्टी धनियाकोट के अन्तर्गत कोसी नदी (स्थान पहडीया) के समीप नदी में नहाने गए थे। 

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

इसी दौरान कोशी नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे पहाड़ी की ओर फस गए थे। जिन्हें एसडीआरएफ, राजस्व विभाग व पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है । सभी चारो व्यक्ति स्वस्थ है और किसी को कोई चोट या अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali